पीड़ित शांति देवी के घर के अंदर एक कंटेनर में कथित तौर पर बम रखा था. महिला ने इसे गुड़ समझ लिया और खाने के लिए सिलबट्टे से तोड़ने की कोशिश करने लगी.
Trending Photos
Buxar News: बिहार के बक्सर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने बम को गुड़ समझकर गलती से फोड़ दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पूरी घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बाला देवा गांव की है. महिला को वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पटना से बम निरोधक दस्ता की टीम पहुंच जांच में जुटी गई है. घटना शनिवार सुबह की है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित शांति देवी के घर के अंदर एक कंटेनर में कथित तौर पर बम रखा था. महिला ने इसे गुड़ समझ लिया और खाने के लिए सिलबट्टे से तोड़ने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान बड़ा जोरदार धमाका हो गया. इस धमाके में महिला काफी गंभीर रूप से जख्मी हुई है. विस्फोट से घर को भी काफी नुकसान हुआ. घर का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
पुलिस ने घटना की पुष्टि की
बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना सुबह करीब 4 बजे हुई, जब शांति देवी ने कंटेनर की जांच की. उन्हें लगा कि अंदर गुड़ के गोले रखे हैं. उन्होंने उनमें से एक को निकाला और उसे कुचलने की कोशिश की, लेकिन वह फट गया. उन्होंने कहा कि हमने नमूने लेने के लिए एक फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा है.
ये भी पढ़ें- नवादा ब्लास्ट केसः घर में अगरबत्ती नहीं, बन रहे थे पटाखे, पुलिस ने तीन को धरा
FSL की टीम कर रही जांच
एसपी मनीष कुमार ने कहा कि घर में और बम रखे जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. हम महिला के पति रामनाथ राम और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ कर रहे हैं. इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय द्वारा बताया सूचना पर इटाढ़ी थाना कि पुलिस पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. पटना से स्क्वायड डॉग और जांच टीम को भी बुलाया गया है. एफएसल की टीम जांच के लिए पहुंची है.