चतरा: गोलीकांड में शामिल आपराधिक गिरोह गिरफ्तार, देशी कट्टा-बाइक हुआ बरामद
Advertisement

चतरा: गोलीकांड में शामिल आपराधिक गिरोह गिरफ्तार, देशी कट्टा-बाइक हुआ बरामद

चतरा एसडीपीओ वरुण रजक ने कहा कि विगत 5 अप्रैल की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के पकरिया कॉलेज के समीप छठ तालाब रोड निवासी नीरज ठाकुर की कुछ अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. 

चतरा: गोलीकांड में शामिल आपराधिक गिरोह गिरफ्तार, देशी कट्टा-बाइक हुआ बरामद. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

चतरा: झारखंड के चतरा सदर थाना पुलिस ने पांच अप्रैल को हुई गोलीकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा के साथ अन्य सामानों को जब्त किया है. 

गिरफ्तार अपराधियों में सदर थाना क्षेत्र के तपेज गांव निवासी दीपक कुमार, सूरज उरांव, निपु दास, दरियातु गांव निवासी सिंटू कुमार दास व पुराना पेट्रोल पंप निवासी जितेंद्र कुमार का नाम शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के क्रम में ऊक्त सभी ने पांच अप्रैल की देर शाम में नीरज कुमार को गोली मारकर घायल करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. 

उन्होंने बताया कि गोली दीपक कुमार दास ने चलाई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अनिल कुमार, विवेक कुमार, प्रकाश सेठ, कृष्ण कुमार आदि मौजूद थे.

चतरा एसडीपीओ वरुण रजक ने कहा कि विगत 5 अप्रैल की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के पकरिया कॉलेज के समीप छठ तालाब रोड निवासी नीरज ठाकुर की कुछ अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. 

घटना का उद्भेदन, संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी व घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. 

इसी दौरान बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के तपेज गांव के समीप पांच अपराधी बैठे हुए थे और कोई अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना के आलोक में गठित टीम ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से तीन मोटरसाइकिल, दो देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, चार मोबाइल साथ ही 10 हजार रुपया नकद बरामद किया गया.