अपराधियों ने बैंक मैनेजर को बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
Trending Photos
शिवहर: पटना के शिवहर में बैंक लूट का बड़ा मामला सामने आया है. यहां यूको बैंक से दिनदहाड़े 6 अपराधियों ने 32 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने बैंक मैनेजर को बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
आपको बता दें कि ये वारदात शहर से सटे यूको बैंक की शाखा में हुई है. वहीं, घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी की मदद से अपराधियों का सुराग खोजने की कोशिश कर रही है.
हालांकि, पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.