गया: बिहार के गया में एक बार लूटपाट के बाद शख्स को गोली मारने का मामला सामने आया है. अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक से एक लाख 50 हजार रुपए लूटने के बाद गोली मार दी.
गोली लगने के बाद सीएसपी संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात सीएसपी से पैसा लेकर बैंक जाने के दौरान हुई. घटना डोभी थाना क्षेत्र के एनएच 2 के पोखर की है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बता दें कि इन दिनों बिहार में काइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है.
विपक्ष का आरोप है कि सरकार कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर नाकाम है और अपराधी बिना किसी भय के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, सरकार का कहना है कि पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है.