सहरसा: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यापारी को लूटा, डेढ़ लाख रुपए लेकर हुए फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar585629

सहरसा: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यापारी को लूटा, डेढ़ लाख रुपए लेकर हुए फरार

पांच अपराधी आए थे जिसमें से तीन भागने में सफल हो गए. जबकि दो को लोगों ने पकड़ लिया.

अपराधी व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े यहां एक व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया.

बाइक सवार अपराधी आए और विजय ट्रेडर्स से डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. इतना ही नहीं, अपराधियों ने दुकान पर फायरिंग भी की. लेकिन इसमें दुकानदार बाल- बाल बच गया.

पांच अपराधी आए थे जिसमें से तीन भागने में सफल हो गए. जबकि दो को लोगों ने पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया.

इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और एक थ्रीनट भी बरामद किया. आपको बता दें कि घटना सदर थाना क्षेत्र के कहरा रोड की है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और तीनों फरार अपराधियों को खोजने में लगी है.