सुपौल: पूर्व DGP के गांव में हुई चोरी, बदमाशों ने मंदिर की मूर्ति सहित लाखों के उड़ाए गहने
Advertisement

सुपौल: पूर्व DGP के गांव में हुई चोरी, बदमाशों ने मंदिर की मूर्ति सहित लाखों के उड़ाए गहने

घटना सुपौल के गनपतगंज में की है, जहां पर चोरों ने अष्टधातु के कृष्ण भगवान की मूर्ति सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. 

अपराधियों ने मंदिर से मूर्ति सहित लाखों के उड़ाए गहने. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सुपौल: उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सी के मल्लिक के पैतृक गांव से चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर लाखों के सोने-चांदी चुरा लिए और फरार हो गए.

घटना सुपौल के गनपतगंज में की है, जहां पर चोरों ने अष्टधातु के कृष्ण भगवान की मूर्ति सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. 

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर राघोपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है. 

हालांकि, अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं, पुलिस फरार चोरों की तलाश में जुटी है. 

गौरतलब है कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्हें कानून और पुलिस का बिल्कुल भी भय नहीं रह गया है.