लातेहार: माओवादियों के द्वारा छिपा कर रखे बम को किया गया डिफ्यूज, टला बड़ा हादसा
Advertisement

लातेहार: माओवादियों के द्वारा छिपा कर रखे बम को किया गया डिफ्यूज, टला बड़ा हादसा

जंगल में नक्सल अभियान के दौरान सीआरपीएफ की टीम ने जमीन के अंदर दबाकर रखे गए बम को बरामद किया है. कमांडेंट ऋषि राज के निर्देश पर डोमाखांड व बकुलाबंध एवं इससे सटे जामझरिया के जंगल मे सर्च अभियान चलाया गया था. 

बरामद बम को सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लातेहार: झारखंड के लातेहार में नक्सल प्रभावित जामझरिया बकुलाबंध जंगल मे नक्सल अभियान के दौरान सीआरपीएफ की टीम ने जमीन के अंदर दबाकर रखे गए बम को बरामद किया है. कमांडेंट ऋषि राज के निर्देश पर डोमाखांड व बकुलाबंध एवं इससे सटे जामझरिया के जंगल मे सर्च अभियान चलाया गया था. 

इस दौरान बकुलाबंध के जंगल मे नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा जमीन में लगाकर रखे बम बरामद किया गया. बरामद बम को सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है. 

सीआरपीएफ 214 ए कम्पनी के सहायक समादेष्टा अनिल कुमार मीना ने बताया कि डिफ्यूज बम काफी शक्तिशाली था. डिफ्यूज के दौरान बकुलाबंध जंगल थर्रा गया. जिला पुलिस बल के जवान मनोज झा के नेतृत्व बम डिफ्यूज किया गया.

फिलहाल, सीआरपीएफ की टीम ने आसपास के इलाके की भी अच्छे से जांच की. हालांकि, बम के डिफ्यूज होने जाने के बाद सीआरपीएफ ने राहत की सांस जरूर ली है.