बिहार: कस्टम विभाग ने जब्त की 19 टन विदेशी सुपारियों से लदी ट्रक, 2 गिरफ्तार
इस मामले में ट्रक के चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
Trending Photos
)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विदोशी सुपारी से लदी एक ट्रक को बरामद किया गया है. साथ ही मैके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के समीप पटना के ज्वाइंट कमिश्नर के निर्देश पर कस्टम विभाग की टीम ने छापेमारी कर 50 लाख रुपए से अधिक मुल्य की विदेशी सुपारी जब्त किया है.
करवाई का नेतृत्व कर रहे संयुक्त उपायुक्त ने बताया कि उत्तर पूर्वी राज्य के सीमा क्षेत्र से ये ट्रक महाराष्ट्र के नागपुर भेजी जा रही थी. मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के पास स्थित एनएच 57 टोल प्लाजा के पास उसे पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा फैसला- तस्करी रोकने के लिए देश की सीमाओं की होगी दोबारा मैपिंग
इस मामले में ट्रक के चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. लगभग 19 टन सुपारी पकड़ी गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है.
इस पूरे मामले में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इस तस्करी के मास्टरमाइंड का पता लगाने में पुलिस लगातार जुटी हुई है.