सुपौल: अपने ही घर में नजरबंद हैं 25 परिवार, दबंगों ने बंद कर रखा है रास्ता
Advertisement

सुपौल: अपने ही घर में नजरबंद हैं 25 परिवार, दबंगों ने बंद कर रखा है रास्ता

कोरियापट्टी गांव में दबंग लोगों ने 25 परिवारों का रास्त बंद कर दिया और उन्हें उनके घर में ही नजरबंद कर दिया

दबंगों ने बांस-बल्ली लगाकर रास्ता रोक दिया है.

सुपौल: बिहार के सुपौल के कोरियापट्टी गांव में दबंग लोगों ने 25 परिवारों का रास्त बंद कर दिया और उन्हें उनके घर में ही नजरबंद कर दिया. वहीं, पीड़ितों का आरोप है कि पैक्स चुनाव में वोट नहीं दिए जाने से दबंग नाराज थे. इसलिए उन्होंने रास्त बंद किया है.

ग्रामीणों का कहना है कि वह इस गांव में कई वर्षों से रह रहे हैं लेकिन कभी विवाद नहीं हुआ है. इस बीच 14 दिसंबर को पैक्स चुनाव का रिजल्ट आया जिसमें उसके पड़ोसी हार गए.

इसके ठीक अगले ही दिन हारे हुए उम्मीवार ने करीब 25 परिवार का रास्ता बांस-बल्ली से घेर कर रोक दिया. इसकी शिकायत जब पुलिस में की गई तो उन्होंने कोई समुचित कार्रवाई नहीं की.

ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता बंद हो जाने के कारण वे लोग अपने ही घर में नजरबंद हो गए हैं. जिसके चलते उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. इधर, आयुक्त को भी आवेदन देकर मामले में पहल करने के साथ न्याय की गुहार लगाई गई है.