दलाई लामा से जब ये पूछा गया कि वो चीन की सरकार को क्या संदेश देने चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि हमारे पास सच की ताकत है. चीनी कम्यूनिस्ट के पास बंदूक की ताकत है.'
Trending Photos
गया: तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बिहार के बोधगया यात्रा पर हैं. दलाई लामा से जब ये पूछा गया कि वो चीन की सरकार को क्या संदेश देने चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि हमारे पास सच की ताकत है. चीनी कम्यूनिस्ट के पास बंदूक की ताकत है.'
#WATCH Dalai Lama in Gaya, on 'what message does he have for Chinese govt': We have the power of truth. Chinese communists have the power of gun. In the long run, power of truth is much stronger than power of gun. #Bihar pic.twitter.com/dzp6gEMoUh
— ANI (@ANI) December 25, 2019
साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे अरसे के लिए सच की ताकत, बंदूक की ताकत से कहीं अधिक होती है. आपको बता दें कि दलाई लामा मुंबई से बोधगया दीक्षा और प्रवचन देने पहुंचे हैं.
zसाथ ही आपको बता दें कि चीन द्वारा तिब्बत में स्थानीय आबादी की बगावत को कुचलने के बाद 14वें दलाई लामा को 1959 में भागकर भारत में शरण लेनी पड़ी थी. फिलहाल दलाई लामा बोधगया में तिब्बती मॉनस्ट्री में ठहरेंगे जहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.