राजीव कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. दरभंगा जिलाधिकारी ने 24 जुलाई को उन्हें संस्पेंड करने की अनुसंशा भेजी थी.
Trending Photos
दरभंगा: बिहार के दरभंगा डीटीओ राजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. सरकार ने राजीव कुमार को सेवा से निलंबित कर दिया है. सस्पेंड संबंधित आदेश सामान्य प्रशासन ने जारी किया है.
राजीव कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. दरभंगा जिलाधिकारी ने 24 जुलाई को उन्हें संस्पेंड करने की अनुसंशा भेजी थी. भवन निर्माण के सारण प्रमंडल कार्यपालक अभियंता के साथ अभद्रता के साथ बात करने, घर से बाहर निकलने की धमकी देने और सरकारी पदाधिकारी के आचरण के खिलाफ आचरण करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी ने भेजी थी.
आपको बता दें कि दरभंगा डीटीओ राजीव कुमार ने पहले से ही सेवा से इस्तीफा दे रखा है. उन्होंने अपने इस्तीफे में कई तरह की बातें लिखी है. उन्होने सिस्टम पर कई गंभीर आरोप लगाया है.