नवादा: अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आई सामने, शव के साथ रखकर किया गया मरीजों का इलाज
Advertisement

नवादा: अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आई सामने, शव के साथ रखकर किया गया मरीजों का इलाज

आए दिन सदर अस्पताल की खामियां लोगों के सामने आती रहती हैं. इस बार भी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शवों के साथ रखकर मरीजों का इलाज किया गया.

आए दिन सदर अस्पताल की खामियां लोगों के सामने आती रहती हैं. (फाइल फोटो)

नवादा: बिहार के नवादा सदर अस्पताल में एक बार फिर से अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. अस्पताल प्रबंधन में इतनी खामियां है कि बड़ी से बड़ी बात हो जाने पर भी प्रबंधन न तो उसे सुधारने का काम करता है और न ही खुद सुधरने का नाम नहीं लेता है. 

आए दिन सदर अस्पताल की खामियां लोगों के सामने आती रहती हैं. इस बार भी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शवों के साथ रखकर मरीजों का इलाज किया गया.

शव बीती रात से ही इमरजेंसी वार्ड में रखी हुई है और उसी शव के साथ ही अन्य लोगों का भी इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया गया. इस बात को लेकर जो मरीज दिखाने के लिए परिजन आए हैं वह काफी खफा है एवं अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

लोगों का कहना है कि अस्पताल में कितनी भी बड़ी समस्या या खामियां सामने आ जाए मगर अस्पताल उसे सुधारने का काम नहीं करता है. आपको बताते चलें कि यह लाश अज्ञात है और कल रात से ही इमरजेंसी वार्ड में पड़ा हुआ है, मगर इसको पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाने के लिए प्रबंधन से एक भी व्यक्ति सामने नहीं आया.