आशंका जताई जा रही है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है.
Trending Photos
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को अर्धनग्न अवस्था में एक 16 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, शरमा गांव के पास पुलिस ने एक किशोरी का शव बरामद किया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि युवती को बहला-फुसलाकर आसपास के क्षेत्र में लाया गया होगा और उसके साथ दुष्कर्म की घटना के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई होगी.
तेतरहट थानाप्रभारी अमलेश कुमार ने बुधवार को बताया, "किशोरी की पहचान अबतक नहीं हुई है. प्रथम दृष्ट्या किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला लग रहा है. शव को छिपाने की नियत से शव को झाड़ी में डाल दिया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी."
उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा पहचान के लिए आसपास के थानों को इसकी सूचना दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.