बांका: महिला का शव मिलने से मची सनसनी, परिवार ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar565098

बांका: महिला का शव मिलने से मची सनसनी, परिवार ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

मृतका के घरवालों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से कार्यवाई की मांग की. 

शाहपुर चौंक के समीप नहर में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है.
शाहपुर चौंक के समीप नहर में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है.

बांका: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के शाहपुर चौक के समीप नहर में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. महिला की पहचान बेला गांव निवासी प्रदीप राणा की 26 वर्षीय पत्नी कल्याणी देवी के रूप में हुई .

घटना की सुचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. वहीं, घटना की सुचना मिलने पर मृतक महिला के पिता और भाई घटनास्थल पर पहुंचे.

 

मृतका के घरवालों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से कार्यवाई की मांग की. वहीं, पुलिस जब मृतका के ससुराल बेला गांव पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए. 

मौके पर मृतका के पिता ने बताया कि इनकी बेटी की शादी छ साल पहले अमरपुर थानाक्षेत्र के बेला गांव निवासी रविन्द्र राणा के बेटे प्रदीप राणा के साथ हुई थी. शादी के बाद बेटी को पांच साल और नौ महीने के बेटे हैं. मृतका का पति दिल्ली में रहता है.

;