नालंदाः सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर समेत एक चालक की मौत
Advertisement

नालंदाः सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर समेत एक चालक की मौत

बिहार के नालंदा जिले में पुलिस गश्ती के दौरान हुए सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.

नालंदा में सड़क हादसे में पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई.

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में पुलिस गश्ती के दौरान हुए सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इसमें एक ड्राइवर और एक सब-इंस्पेक्टर शामिल है. दोनों की मौत एक पिकअप वैन के टक्कर से हो गई. घटना में ड्राइवर की मौत मौके पर ही हो गई.

नालंदा के एकंगरसराय थाना इलाके में के सराय चौक के समीप रात में गश्ती के दौरान सड़क दुर्घटना हुआ. बताया जाता है कि एकंगरसराय थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अशोक पासवान गश्ती के दौरान चौक पर खड़े थे. इसी दौरान एक पिकअप वैन हिलसा की ओर से आ रही थी. जिसने पुलिस को टक्कर मार दी.

पिकअप वैन हादसे में पलट गई जिसके नीचे आने से सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. साथ ही हादसे में ड्राइवर की भी मौत हो गई. मृतक अशोक पासवान शेखपुरा के अरियरी के रहने वाले थे. जबकि चालक संजीत राय वैशाली का रहने वाला है.

घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची तब तक दोनों की मौत हो गई. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. साथ ही इस घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दे दी गई.

इस सड़क हादसे में पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत से जिले के पुलिस में मातम छाया है.