पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति- सुशील मोदी
Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति- सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि मुझे प्रणब मुखर्जी के वित्तमंत्रित्व काल में उनके सान्निध्य में काम करने का मौका मिला था. उनकी वजह से ही मुझे वित्तमंत्रियों की प्राधिकृत समिति के अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी दी गई थी.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति- सुशील मोदी.

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil modi) ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है. 

सुशील मोदी ने कहा कि मुझे प्रणब मुखर्जी के वित्तमंत्रित्व काल में उनके सान्निध्य में काम करने का मौका मिला था. उनकी वजह से ही मुझे वित्तमंत्रियों की प्राधिकृत समिति के अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी दी गई थी.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने उन्हें राजनीति का अजातशत्रु बताते हुए कहा कि उनकी स्मरण शक्ति अद्भुत थी. 50 वर्ष पूर्व की घटनाएं और उससे जुड़े व्यक्ति के बारे में भी उन्हें सबकुछ स्मरण रहता था. उनकी प्रतिभा की सराहना उनके राजनीतिक विरोधी भी खुले मन से करते थे.

उनके निधन से भारतीय राजनीति की बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. दिवगंत आत्मा की शांति व उनके परिजनों, शुभचिंतकों को इस आधात को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना करता हूं.

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में भर्ती थे. उनकी तबीयत नासाज होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. आज उनके बेटे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट के बाद यह कन्फर्म हुआ कि पूर्व राष्ट्रपति अब इस दुनिया में नहीं रहे.

इसके बाद तो जैसे पूरे राजनीतिक जगत से लेकर कोने-कोने से शोक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई. बिहार के कई नेता व मंत्रियों ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक जताया.