झारखंड: 13 घंटे तक घर में पड़ा रहा कोरोना पीड़ित महिला का शव, किसी ने नहीं ली सुध
Advertisement

झारखंड: 13 घंटे तक घर में पड़ा रहा कोरोना पीड़ित महिला का शव, किसी ने नहीं ली सुध

महिला ने 4 दिन पहले अपने कोरोना वायरस की जांच कराई थी, जिसके बाद, सोमवार सुबह 5 बजे उसकी मौत हो गई. जबकि दोपहर 3 बजे उसकी रिपोर्ट आई थी.

महिला का शव करीब 13 घंटे तक घर में पड़ा रहा. (फाइल फोटो)

धनबाद: झारखंड के धनबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, यहां एक कोरोना वायरस (Coronavirus) पीड़ित महिला की मौत हो गई और महिला का शव करीब 13 घंटे तक घर में पड़ा रहा, लेकिन उसकी सुध लेने कोई नहीं आया.

बताया जा रहा है कि, महिला ने 4 दिन पहले अपने कोरोना वायरस की जांच कराई थी, जिसके बाद, सोमवार सुबह 5 बजे उसकी मौत हो गई. जबकि दोपहर 3 बजे उसकी रिपोर्ट आई थी. वहीं, घटना के बाद, स्थानीय लोगों में काफी रोष है. घटना धनसार थाना क्षेत्र की है.

बता दें कि, झारखंड में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य में रविवार को 152 नए मरीज मिले हैं,  जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 5552 हो गई है. रविवार को 62 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली है. वहीं, अब तक राज्य में 2718 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 52 लोगों की मौत हो गई है.

झारखंड में फिलहाल एक्टिव केस 2785 एक्टिव केस हैं. रांची में 759 में 265, बोकारो में कोरोना 120 में 45, हजारीबाग में 418 में 201, धनबाद में 366 में 179, गिरिडीह में 215 में 96, सिमडेगा में 387 में 358, कोडरमा में 353 में 209, देवघर में 112 में 63, पलामू में 116 में 103, गढ़वा में 245  में 97, गोड्डा में 37 में 17, जामताड़ा में 42 में 29, दुमका में 39 में 18, पूर्वी सिंहभूम में 855 में 355 लोग ठीक हुए हैं.

लातेहार में 207 में 66, लोहरदगा में 160 में 58, रामगढ़ में 243 कोरोना संक्रमित में 139, पश्चिमी सिंहभूम 131 में 67, गुमला में 156 में 98, सरायकेला में 118 में 63, चतरा में 219 में 87, पाकुड़ में 115 में 49, खूंटी में 44 में 32, साहेबगंज में 95 में 20 लोग ठीक हुए हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. हालांकि, राज्य सरकार लगातार दावा कर रही है कि झारखंड में कोरोना को रोकने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.