झारखंड: दीपक प्रकाश ने नीतीश को CM बनने की दी बधाई, कहा- गरीब, किसान हितैषी है सरकार
Advertisement

झारखंड: दीपक प्रकाश ने नीतीश को CM बनने की दी बधाई, कहा- गरीब, किसान हितैषी है सरकार

उन्होंने कहा कि बिहार की सियासत झारखंड के लिए संकेत दे रहा है. वहां के राजनीतिक मापदंड का असर पड़ता है और ये संकेत झारखंड में महागठबंधन को खतरनाक दिशा की ओर ले जा रहा है.

झारखंड: दीपक प्रकाश ने नीतीश को CM बनने की दी बधाई, कहा- गरीब, किसान हितैषी है सरकार.

रांची: झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने नीतीश कुमार को 7वीं बार सीएम बनने के लिए बधाई दिया और कहा कि एनडीए की सरकार वहां बन रही है जो विकास का प्रतीक है. गांव, गरीब, किसान के हित में सरकार वहां काम करेगी.

वही, सुशील मोदी (Sushil Modi) सुलझे हुए और संगठन शास्त्र में परिपक्व राजनेता हैं. केंद्रीय नेतृत्व सोच समझ कर भूमिका तय करती है. केंद्रीय नेतृत्व उनकी भूमिका तय करेगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस का बिहार में भी सिर्फ कुर्सी के लिए स्वार्थ का गठबंधन है. इसलिए आपस मे खींचतान होती है, जहां स्वार्थ के गठबंधन होगा ऐसी परिस्थिति आएगी ही.

वही, कांग्रेस का भविष्य अब समाप्ति की ओर जा रहा है. बिहार-झारखंड में कांग्रेस का ग्राफ गिरता जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार की सियासत झारखंड के लिए संकेत दे रहा है. वहां के राजनीतिक मापदंड का असर पड़ता है और ये संकेत झारखंड में महागठबंधन को खतरनाक दिशा की ओर ले जा रहा है.

बीजेपी के आरोपो पर जेएमएम और कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल ने बीजेपी को हर मामले में राजनीति ना करने की नसीहत दी. हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति करना बीजेपी का राजनीतिक चरित्र है. बीजेपी समाज में विद्वेष ना फैलाए तो बेहतर.

वही, कांग्रेस ने कहा कि सामाजिक वातावरण खराब करने की बीजेपी हरसंभव कोशिश कर रही है. ऐसी बयानबाजी से बीजेपी को परहेज करने की कांग्रेस ने नसीहत भी दी है. राजीव रंजन ने कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ जाए.