Jyoti Malhotra At Deoghar: ज्योति मल्होत्रा अपने ट्रैवल वीडियो के जरिए पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को हिंट दिया करती थी. उसने बिहार और झारखंड का भी दौरा किया था और यहां के प्रसिद्ध मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर वीडियो बनाए थे. इसको लेकर अब सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
ट्रैवल विद जो के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा का अब देवघर और बासुकीनाथ का भी वीडियो सामने आया है. अपने वीडियो में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के 22 मंदिर की जानकारी के साथ-साथ देवघर के तमाम कांवरिया पथ की जानकारी देते हुए वीडियो में नजर आ रही है.
इतना ही नहीं ज्योति मल्होत्रा ने अपने ट्रैवल वीडियो में देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद दुमका के बासुकीनाथ मंदिर के जाने का रास्ता से लेकर मंदिर तक का वीडियो अपने यूट्यूब पर साझा किया है. माना जा रहा है कि वह पाकिस्तानी आतंकियों को हिंद दे रही थी.
सुरक्षा दृष्टि से बात करें तो देवघर में मंदिर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहती है, क्योंकि लगातार यहां पर वीआईपी मूवमेंट होते हैं. लेकिन, अब इस तरह के कनेक्शन और वीडियो सामने आने के बाद देखना होगा कि जिला प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है.
बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि ज्योति को फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के जरिए जाल में फंसाया गया. इसके बदले में उसे महंगे गिफ्ट्स, डिजिटल पेमेंट और विदेश यात्राएं मिलीं.
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति वर्ष 2023 से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थीं. आरोप है कि उन्होंने भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां गुप्त रूप से पाकिस्तान को पहुंचाईं. इसके अलावा उनका संबंध दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी था.
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वो सीधे पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIOs) के संपर्क में थी. इतना ही नहीं पहलगाम आतंकी हमले से पहले वह पाकिस्तान गई थी और वहां से लौटने के बाद कश्मीर का दौरा किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़