BJP विधायक ढुल्लू महतो से जुड़े मामले में धनबाद कोर्ट का फैसला आज, वारंटी को छुड़ाने का है आरोप
Advertisement

BJP विधायक ढुल्लू महतो से जुड़े मामले में धनबाद कोर्ट का फैसला आज, वारंटी को छुड़ाने का है आरोप

धनबाद कोर्ट के फैसले से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की राजनीतिक भविष्य तय होगी. सभी की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी है.

बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो से जुड़े मामले में कोर्ट सुनाएगी फैसला. (फाइल फोटो)

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिला के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक ढुल्लू महतो से जुड़े एक मामले में धनबाद (Dhanbad) कोर्ट आज आपना फैसला सुनाएगी. 2013 में बरोरा थाना कांड के एक मामले में फैसला सुनाया जाएगा. बीजेपी विधायक पर पुलिस हिरासत से वारंटी को छुड़ाने का आरोप है. साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस के साथ मारपीट और वर्दी फाड़ने का भी आरोप है.

धनबाद कोर्ट के फैसले से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो की राजनीतिक भविष्य तय होगी. सभी की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी है.

ज्ञात हो कि ढुल्लू महतो और विवाद, दोनों का चोली-दामन का साथ है. हाल ही में विधायक ढुल्लू महतो (Dulu Mahto) के रवैये से परेशान एक परिवार उपायुक्त कार्यालय के सामने खुदकुशी करने पहुंच गया. पीड़ित ने बताया कि उसने विधायक के खिलाफ पुलिस और प्रशासन के सभी बड़े अधिकारियों से शिकायत की. इंसाफ के लिए गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित अख्तर हवारी ने बताया कि वो बाघमारा अंचल के सेवी आउटसोर्सिंग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था, जहां विधायक ढुल्लू महतो ने उसका पेमेंट बंद करवा दिया, क्योंकि उसने विधायक को कमीशन देने से इनकार कर दिया था.

वहीं, बेते साल इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एशोसिएशन ने बाघमारा विधायक पर मजदूरों के आढ़ में रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. व्यवसायियों का आरोप था कि विधायक अपने प्रभाव वाले कोलियरी क्षेत्र से कोयले का उठाव नहीं होने दे रहे हैं. लोडिंग के एवज में प्रति टन 1250 रुपये की मांग की जा रही है, जो पहले 650 रुपये था. इस वजह से कोयले का उठाव बंद है. व्यवसायी ने बैठक कर इनके इलाके में डीओ नहीं लगाने का फैसला भी किया है.