Dhanbad Samachar: लगातार बारिश के बाद जमीन धसने के कारण सुरेंद्र पांडे के घर में 10 फीट लंबा गड्ढा हो गया.
Trending Photos
Dhanbad: झारखंड के धनबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण एक घर की जमीन धंस गया. इस घटना से घर में 10 फीट का लंबा गढ्ढा हो गया. गनीमत ये रही कि इस दौरान घर में कोई नहीं था. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
यह धनबाद के लिलोरी पथरा में सुरेंद्र पांडे का घर है, हादसा तब हुआ जब सुरेंद्र परिवार के साथ धनबाद गए हुए थे. हादसे के बाद से ही इलाके के लोग दहशत में है.
बता दें कि झरिया का लिलोरी पथरा भू-धसान और अग्नि प्रभावित इलाका है. बीसीसीएल, जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण एक बड़ी आबादी अपनी जान को जोखिम में डालकर अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने को मजबूर है. प्रशासन ने कुछ घरों में पुनर्वास को लेकर जरेडा के द्वारा सर्वे भी करवाया लेकिन अभी तक कोई पुनर्वास नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें- प्रवासी श्रमिकों के 'शोषण' को लेकर CM हेमंत ने जताई चिंता, कहा-इसे रोकने के लिए मजबूत तंत्र की जरूरत
इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल, जरेडा और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों की मांग है कि 'प्रशासन बेलगड़िया में हम लोगों को आवास मुहैय्या कराए ताकि हम लोग वहां जाकर रह सकें.'