Dhanbad News: विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में आदमकद प्रतिमा अनावरण समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया.
Trending Photos
धनबाद: विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) परिसर में सोमवार को आदमकद प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर कई सांसद, विधायक और गणमान्य अतिथि मौजूद थे. कार्यक्रम की खास बात रही डुमरी के विधायक जयराम महतो की उपस्थिति, जो खुद भी बीबीएमकेयू के छात्र हैं और हाल ही में विश्वविद्यालय से पीएचडी की परीक्षा उत्तीर्ण की है. जब मंच से जयराम महतो का नाम पुकारा गया, तो छात्र-छात्राओं में उत्साह की लहर दौड़ गई. उनके स्वागत में जोरदार तालियों और हर्षध्वनि के साथ छात्रों ने अपनी खुशी जाहिर की.
कॉलेज के छात्र रहे विधायक को मंच पर देख कर छात्रों में विशेष उत्साह था. कई छात्र-छात्राएं विधायक के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक नजर आए. महतो ने सहज भाव से सभी का अभिवादन किया और छात्रों से घुलमिल कर तस्वीरें भी खिंचवाईं.
ये भी पढ़ें- बिहार के चूहे नशेड़ी तो थे ही अब आदमखोर भी हो गए, चूहे हैं या डायनासोर?
मीडिया से बातचीत में विधायक जयराम महतो ने कहा, “जिस विश्वविद्यालय का मैं छात्र हूं, उसी के एक ऐतिहासिक अवसर पर मंच साझा करना मेरे लिए गर्व की बात है. यह केवल एक समारोह नहीं, बल्कि मेरे लिए भावनात्मक जुड़ाव का क्षण है.”विश्वविद्यालय में छात्र जीवन से लेकर विधायक बनने तक के सफर में इस समारोह ने एक खास अध्याय जोड़ा है. छात्रों में अपने छात्र विधायक को मंच पर देखकर गर्व और उत्साह का माहौल छाया रहा.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!