रांची: कोरोनावायरस को लेकर हर तरह की गतिविधी पर रोक लगी हुई है. इस वजह से धोनी भी पिछले कई महीनों से लगातार रांची में ही हैं. धोनी कभी बाइक चलाते तो कभी क्रिकेट खेलते अक्सर नजर आते हैं. वहीं, अब धोनी एक बार फिर अलग लुक में नजर आए हैं.
धोनी रेलवे की नौकरी, क्रिकेटर, सेना में अधिकारी के बाद अब किसान बन गए हैं. धोनी ने ट्रैक्टर खरीदा है और अपने फॉर्म हाउस पर धोनी ने ऑर्गेनिक खेती शुरू की है. शनिवार को दिन भर उन्होंने खुद ही ट्रैक्टर चलाया है फिर बीज का छिड़काव भी खुद ही किया.
धोनी ने महिंद्रा स्वराज 963 एफई ट्रैक्टर खरीदा था. धोनी इन दिनों फॉर्मिंग को खूब इंज्वॉय कर रहे हैं. धोनी के फैन्स ने उनका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो खेती करते दिख रहे हैं. धोनी इस दौरान काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले भी धोनी पपीते और तरबूज की खेती करते नजर आए थे.