बिहार: अररिया में मिली दुर्लभ प्रजाती की मछली, ग्रामीणों के बीच बना कौतूहल का विषय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar558845

बिहार: अररिया में मिली दुर्लभ प्रजाती की मछली, ग्रामीणों के बीच बना कौतूहल का विषय

इस मछली को लेकर पूरे गांव में कोतुहल का विषय बना हुआ है. लोग इस दुर्लभ प्रजाति की मछली को देखने के लिए गांव में जमा हो रहे हैं

यह प्रजाति अररिया जैसे जिलों में कम ही नजर आती है.

अररिया: बिहार के अररिया के रामपुर कोदर कट्टी गांव में ग्रामीणों को एक दुर्लभ प्रजाति की मछली मिली है. यह प्रजाति अररिया जैसे जिलों में कम ही नजर आती है.

 

मिली जानकारी के अनुसार अररिया प्रखंड के रामपुरकोदरकट्टी पंचायत के मरंगी टोला में बनकोडवा धार के पास नजरुल नाम के ग्रामीण मछली पकड़ने का काम कर रहे थे इसी बीच उनके जाल में यह अद्भुत मछली फंस गई. 

इस मछली को लेकर पूरे गांव में कोतुहल का विषय बना हुआ है. लोग इस दुर्लभ प्रजाति की मछली को देखने के लिए गांव में जमा हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार शकरा जाति की यह मछली पहाड़ी क्षेत्र में पाई जाती है. 

संभावना जताई जा रही है कि मछली इस इलाके में कहीं से बाढ़ के पानी में बहकर आ गई होगी. ग्रामीणों ने इस मछली को अपने पास जिंदा रखा है और इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है