पटना: छठ को लेकर DM ने अधिकारियों संग की बैठक, लॉन्च किया ये एप
Advertisement

पटना: छठ को लेकर DM ने अधिकारियों संग की बैठक, लॉन्च किया ये एप

बैठक में डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. साथ ही छठ एप को भी लॉन्च किया.

'छठ पूजा पटना' के नाम से एंड्राइड मोबाइल एप लांच किया गया.(फाइल फोटो)

पटना: राजधानी पटना में छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच शनिवार को छठ को लेकर जिलाधीकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में एक बैठक समाहरणालय में हुई.

इस बैठक एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. साथ ही छठ एप को लॉन्च किया.

जिला प्रशासन ने छठ पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एप लांच किया है. इसको 'छठ पूजा पटना' के नाम से एंड्राइड मोबाइल एप पर लांच किया गया.

जानकारी के मुताबिक, बाहर से छठ में पटना आने वाले लोगो को एप से मिलेगी मदद. वहीं, 22 खतरनाक घाटों को भी चिन्हित किया गया है. साथ ही छठ पूजा के मद्देनजर ट्रैफिक, बिजली, समेत तमाम चीजों की व्यवस्था की गई है.