लखीसराय के डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी ने श्रद्धालु की मौत और लोगों के बेहोश की होने की वजह फास्टिंग बताया है. उन्होंने कहा है कि मंदिर में किसी प्रकार की चूक नहीं थी.
Trending Photos
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के प्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर में भीड़ के अनियंत्रित होने से भगदड़ मच गई. इस घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है वहीं, आठ लोग बेहोश हो गए.
इस मामले पर लखीसराय के डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी ने श्रद्धालु की मौत और लोगों के बेहोश की होने की वजह फास्टिंग बताया है. उन्होंने कहा है कि मंदिर में किसी प्रकार की चूक नहीं थी.
आपको बता दें कि सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में मौजूद थी. मंदिर में मेले का आयोजन भी किया गया था. मंदिर में पुलिस बल तैनात थे लेकिन भीड़ के अनुसार पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे और ना ही मेडिकल टीम मौजूद थी.
मंदिर में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों ने बैरिकेडिंग को भी तोड़ डाला. भगदड़ मचने के कारण कई लोग गिर गए. फिलहाल मंदिर में स्थिति नियंत्रण कर ली गई है. सावन का अंतिम सोमवार होने के कारण मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी.