गढ़वा: बालू से लदा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की मौके पर हुई मौत
Advertisement

गढ़वा: बालू से लदा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की मौके पर हुई मौत

गढ़वा में बालू से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई.

ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र के लावादोनी घाट पर बालू से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. मृत ड्राइवर की पहचान चिनियां थाना क्षेत्र के अनारिदह गांव निवासी कामेशवर कोरवा उर्फ टिकर के रूप हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैक्टर मालिक राजा मंसूरी घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन इससे पहले की वो ड्राइवर को अस्पताल लेकर पहुंचते, उसके पहले ही कोरवा की मौत हो गई. 

बाद में ट्रैक्टर मालिक ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और हादसे की वजह तलाशने में जुटी है. बताया जा रहा है कि डंडई लावादोनी में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. जिसमें कामेश्वर कोरबा ट्रैक्टर से मिट्टी बालू ढुलाई का काम कर रहा था.

इसी दौरान जब वो विलाइतिखांड़ नदी से बालू लेकर लावादोनी सड़क निर्माण के लिए जा रहा था, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई. इसके बाद ड्राइवर कामेश्वर कोरवा ने छलांग लगा दी, जिससे वो गंभार रुप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.

इस हादसे में पीछे से आ रही एक कमांडर भी छतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद कमांडर का चालक भी मौके से फरार हो गया. 

Anuj Anand, News Desk