लकड़ी से लदे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-खलासी जान बचाकर भागे
Advertisement

लकड़ी से लदे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-खलासी जान बचाकर भागे

ट्रक को ओवरटेक कर बाइक सवार ने ड्राइवर और खलासी को इशारा किया गया.

चलते ट्रक में लगी आग.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची-पतरातू मुख्य मार्ग समुदा के पास एक चलते ट्रक में आग लग गई. तेज हवा की वजह से आग इतनी बेकाबू हो गई कि ट्रक में लोड सारा सामान जलकर खाक हो गए. ट्रक चालक और खलासी किसी तरह जान बचाकर ट्रक से निकलने में कामयाब रहे.

पिठोरिया थाना क्षेत्र के समुदा गांव के पास रांची से पतरातू की ओर जा रही चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. आग की भनक कई किलोमीटर तक ड्राइवर और खलासी को नहीं पड़ी. 

पीछे से आ रहे बाइक सवार की नजर जब चलती ट्रक पर पड़ी तो उसने धुआं निकलते देखा. ट्रक को ओवरटेक कर बाइक सवार ने ड्राइवर और खलासी को इशारा किया गया. दोनों आनन-फानन में ट्रक से कूदकर भाग निकले.

अचानक लगी आग इतनी बेकाबू हो गई थी कि ट्रक में लोड की गई सभी लकड़ी धू-धू कर जल गई. सूचना मिलते ही पिठोरिया थाना और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचने लगे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बाइक सवार की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.