हेमंत सरकार से कैसे लड़ेगी झारखंड बीजेपी, दो बड़े नेता तो आपस में ही उलझ गए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2767579

हेमंत सरकार से कैसे लड़ेगी झारखंड बीजेपी, दो बड़े नेता तो आपस में ही उलझ गए

Jharkhand News: झारखंड बीजेपी में लगता है कि दो नेताओं में ठन गई है. एक पूर्व विधायक सीता सोरेन हैं और दूसरे निशिकांत दुबे हैं. दरअसल, पूर्व विधायक सीता सोरेन ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर सवाल खड़ा किया है.  

पूर्व विधायक सीता सोरेन और बीजेपी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (File Photo)
पूर्व विधायक सीता सोरेन और बीजेपी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (File Photo)

Jharkhand BJP: पूर्व विधायक सीता सोरेन ने बीजेपी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर सवाल खड़ा किया है. संथाल परगना के डेमो ग्राफी चेंज के सवाल पर आदिवासी महिला की असीमिता के खतरे को लेकर सीता सोरेन ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जिस स्वर्गीय दुर्गा सोरेन ने निशिकांत दुबे को सांसद बनाने मे मदद किया, उसी निशिकांत दुबे आदिवासी महिला की असीमिता कि खतरे बांग्लादेशी मुद्दे को लेकर सिर्फ सदन में आवाज उठाने का काम किया. मगर, 15 वर्षो मे कभी निशाकांत दुबे उन क्षेत्रों मे नहीं गए जहां आदिवासी महिला के साथ अत्याचार हो रहा है. 

बीजेपी नेत्री सीता सोरेने ने कहा कि संथाल पटना में अगर डेमोग्राफी चेंज की बात करें तो सरकार सिर्फ अपना फायदा लेने के लिए ही काम कर रही है. बांग्लादेश से जो लोग आते हैं उनसे पहले फैसला करके शादी करते हैं. हम लोग भी इस चीज को जानने के लिए उस धरातल पर जाएंगे और क्या स्थिति है? इसको जानने के लिए टीम बनाकर काम करेंगे. 

दरअसल, सीता सोरेन स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के पूर्णतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दुर्गा सोरेन सेना की तरफ से आयोजित कार्यक्रम रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया. उन्होंने हवाई अड्डा रोड स्थित निजी मकान में आयोजित कार्यक्रम मे शिरकत होकर दुर्गा सोरेन सेना को मजबूत करने की बात कही. 

स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की बातों को साझा करते हुए पूर्व विधायक बीजेपी नेत्री सीता सोरेन ने कहा कि दुर्गा सोरेन सेना को सशक्त करने की जरूरत है, जिससे आने वाले समय में दुर्गा सोरेन सेना सशक्त और मजबूत होकर समाज में असहाय के प्रति मजबूती से खड़ी होकर काम कर सके. 

यह भी पढ़ें:18 अक्टूबर को ऐसा क्या है कि दिल्ली से पटना का किराया है सबसे महंगा, तुरंत देख लीजिए

सीता सोरेन ने कहा कि यहां उपस्थित बुद्धिजीवी लोगों की संख्या बहुत कम है, लेकिन उनके पीछे कई लोग हैं जो दुर्गा सोरेन सेना को मजबूत कर रहे हैं. सीता सोरेन ने जहां एक तरफ झारखंड सरकार को निशाने में रखा. वहीं, अपने ही सांसद निशिकांत दुबे पर भी सवाल खड़े कर दिए.

रिपोर्ट: सुबीर चटर्जी

यह भी पढ़ें:संस्कार हो तो वैभव सूर्यवंशी जैसा! पचासा ठोंकने के बाद धोनी के छुए पैर और फिर...

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;