Motihari Weather: मोतिहारी में आज बादल छाए रहेगें. मध्यम गति से हवा चलने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मोतिहारी का औसत तापमान 24.12°C रहेगा.
)
आज हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही तेज गति से हवा भी चलेगी, जिससे वातावरण में ताजगी बनी रहेगी और उमस में थोड़ी राहत मिलेगी.
)
वायूमंडल में आर्द्रता 65% तक रहेगी. दिन के समय उमस बनी रहेगी, लेकिन सुबह और शाम हवा के झोंके हल्की ठंडक का एहसास देंगे.
)
आज हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही तेज गति से हवा भी चलेगी, जिससे वातावरण में ताजगी बनी रहेगी और उमस में थोड़ी राहत मिलेगी.
)
मोतिहारी का औसत तापमान 24.12°C रहेगा. न्यूनतम तापमान 22.7°C और अधिकतम 31.54°C तक पहुंच सकता है. दिन के समय हल्की गर्मी और शाम के समय ठंडक का अनुभव होगा.
)
कल मोतिहारी में सूर्योदय 05:46 AM और सूर्यास्त 05:27 PM पर होगा. सुबह का समय ठंडक और शांति भरा रहेगा जबकि शाम का मौसम हल्का सुहावना महसूस होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़