झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू को लगा बड़ा झटका, चुनाव चिन्ह हुआ फ्रीज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar566476

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू को लगा बड़ा झटका, चुनाव चिन्ह हुआ फ्रीज

जेएमएम की मांग पर हुए इस फैसले के बाद अब झारखंड में जेडीयू अपने वर्तमान चुनाव चिन्ह के साथ कोई चुनाव नहीं लड़ सकता है.

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीसी कर जानकारी देते हुए कहा कि जेएमएम के लिए यह एक बड़ी जीत है.

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में अब कुछ ही महीनों का समय बाकी है. राज्य में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जमीन तलाश रहे हैं. इन सबके बीच झारखंड में जनता दल (जेडीयू) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में जेडीयू के चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की ओर से की गई मांग पर चुनाव आयोग ने यह फैसला सुनाया है. 

 

जेएमएम की मांग पर हुए इस फैसले के बाद अब झारखंड में जेडीयू अपने वर्तमान चुनाव चिन्ह के साथ कोई चुनाव नहीं लड़ सकता है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीसी कर जानकारी देते हुए कहा कि जेएमएम के लिए यह एक बड़ी जीत है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बिहार में जेएमएम के चुनाव चिन्ह को भी चुनाव आयोग ने फ्रीज कर दिया था.

(Info: Madan Kumar Singh)