झारखंड: घाटशिला में हाथियों का कहर, फसलों-खलिहानों को किया बरबाद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar617310

झारखंड: घाटशिला में हाथियों का कहर, फसलों-खलिहानों को किया बरबाद

खेतों में लगे फसलों को बर्बाद करने के बाद हाथी अब खलिहानों में लाकर रखे गए फसलों पर हाथियों का झुण्ड धावा बोल रहा है.

श्यामशुन्दरपुर थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है.

घाटशिला: झारखंड के घाटशिला के चाकुलिया प्रखंड के श्यामशुन्दरपुर थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है. खेतों में लगे फसलों को बर्बाद करने के बाद हाथी अब खलिहानों में लाकर रखे गए फसलों पर हाथियों का झुण्ड धावा बोल रहा है.

आज अहले सुबह जामुआ पंचायत के बुआंडिहि गांव के खालडिहि टोला में जंगली हाथी अचानक आ धमके. हाथी ने खालडिहि टोला के सुजित कुमार गिरी के खलिहान में रखे धान और बगीचे में सब्जियों को खाया और नष्ट भी कर दिया.

काफी मशक्कत के बाद लोगों ने मिलकर हाथी को हरिनिया जंगल की ओर भगा दिया. आए दिन खेत खलिहान और गांवों में हाथियों की के आने से ग्रामीण भयभीत हैं. इस इलाके में जंगली हाथी आए दिन लोगों को परेशान करता है. 

जंगली हाथी इलाके में आकर ना सिर्फ खेत-खलिहानों को बरबाद करते हैं बल्कि लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचाते हैं.