कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक, 15 लाख से अधिक राशन कार्ड बांटे गए: अनुपम कुमार
Advertisement

कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक, 15 लाख से अधिक राशन कार्ड बांटे गए: अनुपम कुमार

अनुपम कुमार ने कहा कि, लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5 लाख 49 हजार 152 योजनाओं में 10 करोड़ 77 लाख 74 हजार 886 से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.

 

सूचना एवं जन-संर्पक अनुपम कुमार ने बताया कि, कोविड-19 (COVID-19) से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. (फाइल फोटो)

पटना: सचिव, सूचना एवं जन-संर्पक अनुपम कुमार ने बताया कि, कोविड-19 (COVID-19) से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप एवं अन्य बैठकों में निरंतर समीक्षा कर, सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का अनुपालन अतिआवश्यक है. इसके साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील किया कि, सभी लोग यथासंभव घर के अंदर रहें. बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और बिना मास्क (Mask) लगाए घर से बाहर न निकलें.

रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता
अनुपम कुमार ने बताया कि, रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है. लॉकडाउन (Lockdown) पीरियड से लेकर अभी तक 5 लाख 49 हजार 152 योजनाओं में 10 करोड़ 77 लाख 74 हजार 886 से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों में नए राशन कार्ड का वितरण तेजी से किया जा रहा है.

23 लाख से अधिक राशन कार्ड बनाए गए
उन्होंने बताया कि, अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. इनमें से अब तक 15 लाख 55 हजार 816 राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. इस प्रकार 67 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है.