झारखंड: लातेहार में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़, लगातार गोलीबारी के बाद भाग निकले नक्सली
Advertisement

झारखंड: लातेहार में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़, लगातार गोलीबारी के बाद भाग निकले नक्सली

चंदवा थाना क्षेत्र के मुड़मा जंगल के पास पुलिस और नक्सली संगठनों के बीच मुठभेड़ हुआ. यह मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चला और पुलिस की गोलीबारी और बढ़ते दवाब के बाद नक्सली भाग खड़े हुए.

पुलिस की गोलीबारी और बढ़ते दवाब के बाद नक्सली भाग खड़े हुए.

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के मुड़मा जंगल के पास पुलिस और नक्सली संगठनों के बीच मुठभेड़ हुआ. यह मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चला और पुलिस की गोलीबारी और बढ़ते दवाब के बाद नक्सली भाग खड़े हुए.

दरअसल पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था और इस दौरान पुलिस को दो राइफल, सैकड़ों राउंड जिंदा कारतूस और नक्सली सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस अभी भी जंगल में सर्च अभियान चला रही है.

वहीं, पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का नेतृत्व एसपी विपुल पांडेय कर रहे हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं. मुठभेड़ की पुष्टि लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद ने की है. बहरहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है.