क्वारंटाइन रहने वालों को दी गई परिवार नियोजन की जानकारी, बांटे गए 17.53 लाख कॉन्डोम- सुशील मोदी
Advertisement

क्वारंटाइन रहने वालों को दी गई परिवार नियोजन की जानकारी, बांटे गए 17.53 लाख कॉन्डोम- सुशील मोदी

अप्रैल में जहां 2.14 लाख तो मई में जब क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ी तो 15.39 लाख कंडोम का वितरण किया गया.

क्वारंटाइन रहने वालों को दी गई परिवार नियोजन की जानकारी, बांटे गए 17.53 लाख कॉन्डोम- सुशील मोदी. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में बढ़ती जनसंख्या से चिंतित राज्य सरकार ने क्वारंटाइन सेंटरों में रहने वालों को केवल स्वास्थ्य, योग आदि का प्रशिक्षण और उनकी स्कील मैपिंग ही नहीं की, बल्कि वहां से जाते वक्त उन्हें परिवार नियोजन से संबंधित जानकारियां व गर्भ निरोधक सामग्रियां भी दी गईं. 

अप्रैल में जहां 2.14 लाख तो मई में जब क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ी तो 15.39 लाख कंडोम का वितरण किया गया.

सुशील मोदी ने कहा कि प्रत्येक दशक के दौरान बिहार की जनसंख्या में 25 फीसदी की वृद्धि हो रही है, वैसे लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा, बाल विवाह निषेद्य व अन्य निरोधात्मक उपायों को अपना कर पिछले एक दशक में प्रजनन दर को 4.3 से घटा कर 3.2 पर लाने में सफलता मिली है. 

उन्होंने कहा कि जनसंख्या स्थीरीकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए फ्रंट लाइन आशा कार्यकर्ताओं और एनएनएम की ओर से कोरोना संक्रमण का घर-घर सर्वें के दौरान और 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर घर जाने वालों को परिवार नियोजन के बारे में सजग किया गया तथा जिन्हें जरूरत थी, उन्हें दो-दो पैकेट कंडोम उपलब्ध कराए गए. 

योग्य दम्पतियों को उनकी इच्छानुसार इस दौरान करीब 11 लाख दैनिक व आपातकालीन गर्भ निरोधक गोलियों का भी वितरण किया गया है. 

सुशील मोदी ने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी गर्भ निरोधक सामग्रियां उपलब्ध है, जिन्हें जरूरत हो वहां से ले सकते हैं.