शेखपुरा: खेत में करंट लगने से किसान की मौत, जर्जर तार टूटने से हुआ हादसा
Advertisement

शेखपुरा: खेत में करंट लगने से किसान की मौत, जर्जर तार टूटने से हुआ हादसा

 घटना की सूचना पाते हैं ग्रामीण मौके में पहुंचकर शव को सड़क पर रखकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

 आरजेडी नेता विजय सम्राट मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाया और तब जाकर लोगों का जाम वहां से हटा.

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकन्द्रा गांव में धान की फसल देखने गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना पाते हैं ग्रामीण मौके में पहुंचकर शव को सड़क पर रखकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत तार काफी दिनों का है और जर्जर हो चुका है जिसको लेकर कई बार तार बदले जाने की गुहार विधुत विभाग से लगाया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. जिसका नतीजा है कि आए दिन कहीं न कहीं तार टूटकर गिरते रहता है और घटना होती रहती है. 

ग्रामीणों ने मांग की है कि जर्जर तारों को बदला जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए. लोगों ने शेखपुरा-सिकंदरा एनएच 333ए के पास जाम कर दिया. मृतक शिवालके यादव के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

घटना के बाद स्थानीय चेवाड़ा थाना और आरजेडी नेता विजय सम्राट मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाया और तब जाकर लोगों का जाम वहां ले हटा. हालांकि इस मामले पर विद्युत विभाग ने किसी तरह का बयान नहीं दिया है.