दिल्ली/पटना: किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा है कि जब सरकार किसानों को लेकर और संवेदनशील हो जाएगी तो किसानों का सड़क पर आना कहीं से भी गैर वाजिब नहीं है. अखिलेश सिंह ने कहा कि चाहे दिल्ली हो या बिहार किसानों की स्थिति कमोबेश एक जैसी ही है. किसान पूरी तरह से परेशान हैं और अपनी समस्याओं को लेकर अब निराश भी होने लगे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचे हैं. हालांकि, केंद्र  ने आश्वासन दिया है किसानों से बातचीत के लिए सरकार तैयार है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शनिवार को कहा  कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है और उनकी मांगों पर भी विचार किया जाएगा.लेकिन किसानों को जाम खत्म करके दिल्ली में उस जगह पर इकट्ठा होना होगा, जहां उनका इंतजाम किया गया है.



वहीं, दूसरी तरफ बिहार में बढ़ते अपराध पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार की सरकार ने जनादेश को चुराया है और चुराकर बनी सरकार से अपराध नियंत्रण पर काम हो पाए यह संभव नहीं दिखता है. अखिलेश सिंह के मुताबिक बिहार में जिस तर्ज पर अपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं वह बताता है कि सरकार का इकबाल कहीं ना कहीं कम हुआ है.