लातेहार में अपनी मांगों को लेकर समाधि पर बैठे हैं किसान, सरकार से लगाई गुहार
Advertisement

लातेहार में अपनी मांगों को लेकर समाधि पर बैठे हैं किसान, सरकार से लगाई गुहार

सोमवार को सैकड़ों किसानों ने जमीन खोदकर कब्र में बैठ अपना विरोध दर्शाया है, ताकि सरकार किसानों की ऋणमाफी करने में सार्थक पहल कर सके. वहीं किसान अयूब खान ने बताया कि सभी किसानों पर बैंक प्रबंधक अभियान चलाकर जल्द कर्ज चुकाने व रिन्यूवल कराने का दबाव बना रहे हैं. 

लातेहार में कर्जमाफी की मांग लिए समाधि पर बैठे हैं किसान, सरकार कर रही अनसुना.

रांची: झारखंड के लातेहार जिले में किसान अपने खेत में खेती करने को लेकर कर्ज में इस कदर दबे हुए हैं कि उनकी परेशानी कम नहीं हो रही है. मुश्किलें इतनी है कि अब अपने खेतों में खेती करने से भी वह वंचित हो रहे हैं. इसको लेकर किसान काफी चिंतित हैं. और इसी के मद्देनजर किसानों ने सरकार से छत्तीसगढ़ की तर्ज पर ऋण माफ करने की अपील की.

सोमवार को सैकड़ों किसानों ने जमीन खोदकर कब्र में बैठ अपना विरोध दर्शाया है, ताकि सरकार किसानों की ऋणमाफी करने में सार्थक पहल कर सके. वहीं किसान अयूब खान ने बताया कि सभी किसानों पर बैंक प्रबंधक अभियान चलाकर जल्द कर्ज चुकाने व रिन्यूवल कराने का दबाव बना रहे हैं. 

कर्ज शीघ्र अदा न करने वाले किसानों को नोटिस भेजकर कानूनी कार्रवाई की भी धमकी दी जा रही है. इससे किसान काफी परेशान हैं. बैंकों की सख्ती से कई किसान घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. कभी अतिवृष्टि, कभी अनावृष्टि तो कभी फसलों पर जैविक प्रकोप व दुर्घटनाओं से किसान की स्थिति बद् से बद्तर होती जा रही है. 

कृषि ऋण की अदायगी भी उनके सामने संकट बनकर खड़ा है. प्रतिवर्ष हजारों किसान बैंकों व महाजनों की वसूली से परेशान हैं. किसानों की हालत जस की तस बनी हुई है. उनके सामने खाने के लाले पड़े हैं. वहीं राज्य सरकार की ओर से अबतक किसानों का कर्जमाफी नहीं किए जाने से किसानों में निराशा है. अपनी मांगों पर जोर डालने की अपील लिए किसान समाधि पर बैठे हैं.