पटना: फाइनेंस कंपनी के स्टाफ को गोली मारकर डेढ़ लाख रूपये की लूट, हालत गंभीर
Advertisement

पटना: फाइनेंस कंपनी के स्टाफ को गोली मारकर डेढ़ लाख रूपये की लूट, हालत गंभीर

घायल के परिचित अमित कुमार के मुताबिक उन्हें किसी से फोन पर गोली लगने की जानकारी मिली. घायल का नाम मोहमम्द इरशाद है.

निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को बदमाशों ने गोली मार दी और उससे डेढ़ लाख रूपये लूटकर फरार हो गए.

पटना: तमाम दावों और कोशिशों के बाद भी अपराध पर लगाम कसने में बिहार पुलिस फेल नजर आ रही है. बेखौफ अपराधी सरेराह किसी भी घटना को अंजाम देने में हिचक नहीं रहे हैं.

नया मामला पटना के आलमगंज इलाके का है, जहां निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को बदमाशों ने गोली मार दी और उससे डेढ़ लाख रूपये लूटकर फरार हो गए. घायल कर्मचारी को पटना के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

घायल के परिचित अमित कुमार के मुताबिक उन्हें किसी से फोन पर गोली लगने की जानकारी मिली. घायल का नाम मोहमम्द इरशाद है. उधर पुलिस घायल के ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर सके.

वहीं आलमगंज के थाना प्रभारी सुधीर कुमार के मुताबिक मामले में लूट जैसा कोई एंगल फिलहाल सामने नहीं आया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन जिस तरह से पटना में अपराधी बेकाबू हो गए हैं इससे सवाल पुलिस प्रशासन पर उठने लगे हैं.