फिल्म विवादः कोर्ट के आदेश के बाद अनुपम खेर समेत 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के कलाकार अनुपम खेर समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
Trending Photos
)
मुजफ्फरपुरः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लिखी गई संजय बारू कि किताब के आधार पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ था. जहां इस फिल्म का कांग्रेस समर्थकों द्वारा विरोध किया था. वहीं, फिल्म को रिलीज करने से रोकने लिए धमकी दी जा रही थी. हालांकि विरोध के बावजूद फिल्म रिलीज की गई थी. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद भी इस फिल्म के कलाकारों की मुश्किल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब इस मामले में अनुपम खेर समेत 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
मुजफ्फरपुर कोर्ट में इस फिल्म के खिलाफ बीते जनवरी माह में 14 लोगों पर परिवाद दायर किया गया था. 2 जनवरी को दायर परिवाद में अभिनेता अनुपम खेर समेत 14 कलाकारों का नाम दिया गया था. यह परिवाद अधिवक्ता सुधीर ओझा द्वारा मुजफ्फरपुर के SDJM West के कोर्ट में दायर किया गया था.
20 जनवरी को इस परिवाद पर कोर्ट में सुनवाई की गई थी. जिसमें कोर्ट ने मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना को मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था. अब कांटी थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. अब अगर जांच में मामला सत्य पाया गया तो अनुपम खेर, अक्षय खन्ना, अंसल मेहता समेत 14 लोगों की मुश्किल बढ़ सकती है.
गौरतलब है कि सुधीर ओझा ने परिवाद दायकर यह आरोप लगाया था कि फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के जरिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य नेताओं सहित देश को अपमानित किया गया है.
आपको बता दें कि फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक फिल्म है. यह फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' किताब पर आधारित है. जिसे मनमोहन सिंह के सलाहकार सजंय बारू ने लिखा था. वहीं, इसके ट्रेलर लॉन्च होने के बाद ही पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था. लेकिन विरोध के बावजूद इस फिल्म को रिलीज किया गया था.
(इनपुटः अरुण प्रकाश)
More Stories