रांची: मोहर्रम का जुलूस निकालने को लेकर FIR दर्ज, सरकारी गाइडलाइन की हुई अनदेखी
Advertisement

रांची: मोहर्रम का जुलूस निकालने को लेकर FIR दर्ज, सरकारी गाइडलाइन की हुई अनदेखी

कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी तरह के धार्मिक आयोज पर पाबंदी लगाई है. 

प्रशासन ने किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर पाबंदी लगाई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर पाबंदी लगाई है. वहीं, रांची में मोहर्रम (Muharram 2020) का जुलूस निकालने को लेकर लोअर बाज़ार थाने में मामला दर्ज किया गया है. 

सरकार के गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए मोहर्रम का जुलूस निकालने का आरोप है. यह जुलूस विक्रांत चौक से कर्बला चौक तक निकाला गया था. मामले क जानकारी मिलते ही आधा दर्जन नामजद सहित 40-50 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. 

लोअर बाजार थाने में लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. आपको बता दें कि झारखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 36 हजार से अधिक हो गए हैं. वहीं, राज्य में 25 हजार से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

सिर्फ रांची में 7000 से अधिक मामले आ चुके हैं. संक्रमण अधिक ना फैले इसलिए फिलहाल राज्य में किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है.