तेजस्वी सहित अन्य नेताओं पर किया गया FIR सरकार की घटिया मानसिकता का परिचायक- RJD
Advertisement

तेजस्वी सहित अन्य नेताओं पर किया गया FIR सरकार की घटिया मानसिकता का परिचायक- RJD

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की यैसे कार्रवाई से आरजेडी और महागठवंधन डरने वाली नहीं है. किसानों के हित के लिए  हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

तेजस्वी सहित अन्य नेताओं पर किया गया FIR सरकार की घटिया मानसिकता का परिचायक- RJD.

पटना: बिहार में पटना जिला प्रशासन द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठवंधन के 18 नेताओं पर किये गये नामजद एफआईआर को सरकार की घटिया मानसिकता बताते हुए आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि गोडसे को पूजने वालों की कृपा से मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लोकतांत्रिक मर्यादा को कलंकित करने का काम किया है. उनके निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आज उठाये गए कदमों से यह स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार न केवल किसान बिरोधी है बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हत्यारा भी है.  

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि अनैतिक आचरण के बल पर भले हीं नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बन गये है. परन्तु खोये जनाधार से उन्होंने अपनी  मानवीय संवेदना भी खो दिया है. कोरोना  मामले में सरकार के दोहरे मापदण्ड के बिहार विधानसभा चुनाव के साथ हीं दर्जनों उदाहरण है.  

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की यैसे कार्रवाई से आरजेडी और महागठवंधन डरने वाली नहीं है. किसानों के हित के लिए  हमारा संघर्ष जारी रहेगा.

बता दें कि बिहार में आरजेडी सहित तमाम विपक्षी दलों ने आज सांकेतिक रूप से किसानों के समर्थन के लिहाज से गांधी मैदान में किसान बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन की योजना बनाई थी लेकिन गांधी मैदान बंद होने के कारण उन्हें गेट से बाहर ही यह विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा उन सब को आईपीसी और कोविड कानून के तहत नामजद कर लिया गया.