झारखंड: मच्छर भगाने की कोशिश में घर में लगी आग, जलकर खाक हुआ सामान
Advertisement

झारखंड: मच्छर भगाने की कोशिश में घर में लगी आग, जलकर खाक हुआ सामान

झारखंड के बोकारो में मच्छर भगाने की कोशिश में घर में आग लगने का मामला सामने आया है.

झारखंड: मच्छर भगाने की कोशिश में घर में लगी आग, जलकर खाक हुआ सामान. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आग इतनी भीषण थी कि, घर के अंदर कोठे में रखा धान, चावल, लकड़ी का समान सारा कुछ जलकर खाक हो गया और कुछ भी सामान नहीं बच पाया.

बोकारो: झारखंड के बोकारो में मच्छर भगाने की कोशिश में घर में आग लगने का मामला सामने आया है. आग इतनी भीषण थी कि, घर में रखा काफी जलकर राख हो गया है.

घटना के बाद, पीड़ित परिवार को रात बाहर गुजारनी पड़ी. दरअसल, चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ के तलहटी में बसे, हुरलुंग गांव में किसान चमन महतो के खपरैल मकान में अचानक आग लग गई.

इसके बाद, परिजनों व पड़ोस के लोगों द्वारा आग बुझाने के प्रयास के बावजूद देखते ही देखते घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी भीषण थी कि, घर के अंदर कोठे में रखा धान, चावल, लकड़ी का समान सारा कुछ जलकर खाक हो गया और कुछ भी सामान नहीं बच पाया.

स्थानीय लोगों व पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि, मवेशी चराकर लौटी घर की महिलाओं ने मच्छर भगाने के लिए घर मे धुंआ करने के लिए, घर के अंदर ही आग लगाई थी, जो खपरैल घर को अपनी चपेट में लिया और घर में रखा पूरा सामान खाक हो गया. इधर, घटना के बाद, मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई है.