छपरा: आग लगने से दो झोपड़ीनुमा घर जल कर हुई 'राख', नष्ट हुआ हजारों का कीमती सामान
Advertisement

छपरा: आग लगने से दो झोपड़ीनुमा घर जल कर हुई 'राख', नष्ट हुआ हजारों का कीमती सामान

आग की लपटें देखते ही अफरा- तफरी मच गई. इसके बाद सभी सदस्य घर से बाहर निकल हल्ला मचाने लगे.

झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से कई कीमती सामान नष्ट हो गए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

छपरा: बिहार के छपरा के अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही कैथल गांव में आचानक आग लग गई. आग लगने के कारण से दो झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गए. साथ ही घर मे रखे पम्पइंसेट मशीन, डिलवरी पाइप, कपड़ा, कंबल, बक्शा पेटी, अनाज जलकर खाक हो गए.

इसके साथ ही दस हजार रुपए नगदी सहित अन्य समान भी जलकर खाख हो गए. हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात गृहस्वामी संजय राय, सुरेन्द्र राय के परिजन शांति कुंवर, उषा देवी, पप्पू कुमार, विजय कुमार उक्त झोपड़ीनुमा घर मे सोए हुए थे, तभी अचानक आग की लपटें दिखाई पड़ी. 

आग की लपटें देखते ही अफरा- तफरी मच गई. इसके बाद सभी सदस्य घर से बाहर निकल हल्ला मचाने लगे. वहीं, आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए.

हालांकि, लोगों आग बुझा पाते कि उससे पहले ही उपरोक्त समान जलकर राख हो गए. वहीं, आग लगने की सूचना अमनौर अंचलाधिकारी को दिया गया. घटना की जानकारी होने पर पहुंचे अधिकारियों ने भी आग बुझाने का प्रय़ास किया