बेगूसराय: रंगदारी नहीं देने पर जिला पार्षद के घर फायरिंग, बाल-बाल बचे घर वाले
Advertisement

बेगूसराय: रंगदारी नहीं देने पर जिला पार्षद के घर फायरिंग, बाल-बाल बचे घर वाले

रंगदारी नहीं देने पर आज सुबह उसके घर पर आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की हालांकि इस फायरिंग में किसी कै कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कई गोली जिला पार्षद के घर के दीवाल पर लगी है.

जिला पड़ोस के ही एक अपराधी ने 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दस लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर जिला पार्षद सदस्य के घर पर फायरिंग की गई, घटना बेगूसराय के छौराही ओपी के इजराहा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद सदस्य प्रेमलता देवी से उसके पड़ोस के ही एक अपराधी ने 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की.

रंगदारी नहीं देने पर आज सुबह उसके घर पर आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की हालांकि इस फायरिंग में किसी कै कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कई गोली जिला पार्षद के घर के दीवाल पर लगी है.

घटना की सूचना पर छौराही थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की है. पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. घटना के बाद से जिला पार्षद के घर में दहशत का माहौल है. जिला परिषद सदस्या प्रेमलता देवी ने बताया कि रंगदारी नहीं देने पर उसके पड़ोस के ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.