बक्सर: सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी चूक, अपराधियों ने जेल गेट पर तैनात गार्ड को मारी गोली
फायरिंग में गोली गार्ड के पैर में लगी. इसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है. आनन-फानन में घायल गार्ड को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है.
Trending Photos

बक्सर: बिहार के बक्सर स्थित सेंट्रल जेल (Central Jail) की सुरक्षा व्यवस्था में एकबार फिर बड़ी चूक सामने आई है. मुख्य गेट पर तैनात होमगार्ड के जवान मनु सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने गोली (Firing) मार दी और मौके से बड़े ही आसानी से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि यह घटना आज अहले सुबह की है, जब गार्ड अपने साथी के साथ मुख्य गेट पर ड्यूटी पर तैनाता था, तभी बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और गोलियां बरसाते हुए मौके से फरार हो गए.
फायरिंग में गोली गार्ड के पैर में लगी. इसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है. आनन-फानन में घायल गार्ड को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है.
सदर अस्पताल के चिकित्सक आरके गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के पैर में गोली फंसी हुई है, जिसका एक्स-रे कराया गया है. अगर संभव हुआ तो इलाज के लिए रेफर किया जाएगा. घायल गार्ड ने बताया कि ड्यूटी पर जब तैनात था अचानक बाइक से कुछ लोग आए और गोलियां चलाते हुए भाग गए. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता उसे गोली लग चुकी थी और वह घायल हो चुके था.
बताते चलें कि यह पहला मामला नहीं है जब बक्सर सेंट्रल जेल के गेट पर गोली चलने की बात सामने आई हो. इससे पहले भी सुरक्षा गार्ड पर अपराधियों ने हमला किया था. वह भी तब जब बक्सर सेंट्रल जेल काफी अतिसंवेदनशील जेलों में से एक माना जाता है, क्योंकि बक्सर जेल से कई कैदियों के भागने का भी मामला प्रकाश में आ चुका है.
बक्सर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता रखी गई है, बावजूद इसके अपराधी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने से नहीं चूकते. पुलिस इस तरह के मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है यह भी देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल पुलिस ने मामले में अभी चुप्पी साध रखी है.
More Stories