शराब तस्करों पर छापा मारने गई पुलिस पर चली गोली, दारोगा समेत 2 लोगों की मौत, 1 घायल
Advertisement

शराब तस्करों पर छापा मारने गई पुलिस पर चली गोली, दारोगा समेत 2 लोगों की मौत, 1 घायल

इस मुठभेड़ में अब तक दो लोगों की जान चली गई है और चौकीदार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मरने वालों में एक सब-इंस्पेक्टर दिनेश राम हैं. दूसरा तस्कर रंजन सिंह है जो मुठभेड़ में मारा गया है. 

शाहिद सब-इंस्पेक्टर दिनेश राम.

Sitamarhi: Sitamarhi Crime News बिहार में शराबबंदी सरकार और पुलिस प्रशासन के लिए सरदर्द बन चुका है. राज्य में शराबबंदी का माखौल खुलेआम उड़ाया जा रहा है. हालात यह है कि शराब के तस्करों का दबदबा इस कदर हावी हो गया है कि सरकार और पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दिया जा रहा है. इसी दौरान आज सीतामढ़ी में शराब तस्कर के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस के साथ जमकर मुठभेड़ हुई. 

  1. बिहार में शराबबंदी का माखौल खुलेआम उड़ाया जा रहा है.
  2. राब तस्कर के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस के साथ जमकर मुठभेड़ हुई.
  3. मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर दिनेश राम शहीद हो गया. 

इस मुठभेड़ में अब तक दो लोगों की जान चली गई है और चौकीदार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मरने वालों में एक सब-इंस्पेक्टर दिनेश राम हैं. दूसरा तस्कर रंजन सिंह है जो मुठभेड़ में मारा गया है. 

यह भी पढ़ें:- India-Nepal Border News: SSB के हत्थे चढ़ा मानव हड्डी तस्कर, कई खोपड़ियां बरामद

जानकारी के मुताबिक, आज 10 बजे मेजरगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप कोआरी गांव में उतारा गया है. सूचना के बाद पुलिस टीम कोआरी गांव तस्कर रंजन सिंह के ठिकाने पर पहुंची जहां पुलिस को देख फायरिंग शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी इसी दौरान एक सबइंस्पेक्टर दिनेश राम चौकीदार लालबाबू पासवान को गोली लगी. 

आनन-फानन में घटना स्थल से अस्पताल लाया जा रहा था जिसमे रास्ते में ही सब-इंस्पेक्टर दिनेश राम की मौत हो गई. सब-इंस्पेक्टर दिनेश राम मोतिहारी के लखोरा थाना क्षेत्र के ससौला गांव निवासी थे. वही चौकीदार लालबाबू पासवान निजिनर्सिंग होम में इलाजरत है जिसकी स्थिति नाजुक है. 

यह भी पढ़ें:- दो रुपए की खातिर लड़के ने चाकू गोदकर की दोस्त की हत्या, खेल-खेल में बढ़ गया विवाद

वहीं, दूसरी ओर तस्कर की भी मौत हो गई है. हालांकि पुलिस तस्कर रंजन सिंह की मौत गोली लगने से होने की पुष्टि नहीं कर रही है.

(इनपुट- त्रिपुरारी)

ये भी देखे