झारखंड: लोहरदगा में भटके हाथियों को वन अधिकारियों ने पहुंचाया जंगल, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar563956

झारखंड: लोहरदगा में भटके हाथियों को वन अधिकारियों ने पहुंचाया जंगल, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

हाथियों के भय से आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण रात भर दहशत में रहे. एक गांव से दूसरे गांव हाथियों को खदेड़ने में जुटी वन विभाग ग्रामीणों की मदद से 15 अगस्त से लगातार हाथी भागने में जुटी है. 

हाथियों के झुंड से बिछड़े चार हाथियों में दो हाथी का बच्चा शामिल है. (फाइल फोटो)

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा में जंगल से भटके चार हाथियों को वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से भंडरा थाना क्षेत्र से लोहरदगा लातेहार के जंगल तक खदेड़ दिया है. हाथियों के झुंड से बिछड़े चार हाथियों में दो हाथी का बच्चा शामिल है.

हाथियों के भय से आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण रात भर दहशत में रहे. एक गांव से दूसरे गांव हाथियों को खदेड़ने में जुटी वन विभाग ग्रामीणों की मदद से 15 अगस्त से लगातार हाथी भागने में जुटी है. 

 

वन विभाग की टीम ग्रामीणों के सहयोग से देर रत मशाल जलाकर हथी को खदेड़ने में लगे रहे. इस दौरान हाथी ने दर्जनों घरो को निशाना बनाया और क्षति पहुंचाई हालाकिं इस दौरान किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. आज चारो हाथी के झुंड को कमले रेलवे लाइन, छोटकी चापी होते हुए मसूरिया खाड़ व पिपलिया जंगल पहुंचा दिया गया है.

 गांव में हाथी के होने से दहशत का माहौल बना रहा. हाथियों झुण्ड को वापस जंगल में खदेड़ने के बाद वन विभग और ग्रामीण राहत में हैं.