बिहार: बेतिया गैंगरेप मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, पांचवे की तलाश जारी
Advertisement

बिहार: बेतिया गैंगरेप मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, पांचवे की तलाश जारी

एडीजी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने शेल्टर होम में रह रही जिन लड़कियों को उनके घरवालों को सौंपने का निर्देश दिया है पीड़िता उन लडकियों में से नहीं है. यह महज अफवाह उड़ायी जा रही है.

बेतिया गैंगरेप पर एडीजी ने दी जानकारी.

बेतिया : बिहार के बेतिया स्थित शेल्टर होम (Shelter Home) की नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार (Rape) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि पीड़िता और अभियुक्त के बीच पहले से जान पहचान थी. दोनों के बीच बातचीत भी होती थी. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि 18 मई 2018 को पीड़िता मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) स्टेशन पर पाई गई थी. उसे मुजफ्फरपुर शेल्टर होम भेज दिया गया था. एक सप्ताह वहां रखने के बाद उसे मोकामा शेल्टर होम शिफ्ट किया गया था.

एडीजी का कहना है, 'लगभग डेढ़ महीने वहां रहने के बाद पीड़िता को उसके पिता को जुलाई 2018 में सौंप दिया गया था. इसके बाद से पीड़िता अपने परिवार वालों के साथ रह रही है. पीड़िता नाबालिग है, इसलिए पूरा मामला उसी तरह से हैंडल किया जा रहा है. मामले में चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभियुक्तों की निशानदेही पर एक और शख्स की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.'

लाइव टीवी देखें-:

एडीजी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने शेल्टर होम में रह रही जिन लड़कियों को उनके घरवालों को सौंपने का निर्देश दिया है पीड़िता उन लडकियों में से नहीं है. यह महज अफवाह उड़ायी जा रही है.

ज्ञात हो कि बिहार के बेतिया में गैंगरेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. पीड़ित लड़की से चलती गाड़ी में चार युवकों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित लड़की के बयान के आधार पर महिला थाने में केस दर्ज हुआ. फिलहाल पीड़ित लड़की का गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.