झारखंड विधानसभा चुनाव का फाइनल रिजल्ट, जानें 81 सीटों पर कौन कहां से जीता
Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव का फाइनल रिजल्ट, जानें 81 सीटों पर कौन कहां से जीता

नतीजों के अनुसार, जेएमएम को 30 सीटों पर जीत मिली है. जबकि कांग्रेस 16 और आरजेडी 1 सीट जीतने में सफल हो पाई है. वहीं, बीजेपी को 25 सीटें मिली हैं. 

झारखंड में जेएमएम सबसे बड़े दल के रूप में उभरा है.

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly election) के नतीजे एकदम साफ हो गए हैं. राज्य में जेएमएम (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार बनना तय हो गया है. जबकि सत्तारूढ़ दल बीजेपी (BJP) को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन दूसरी बार अब राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

नतीजों के अनुसार, जेएमएम को 30 सीटों पर जीत मिली है. जबकि कांग्रेस 16 और आरजेडी 1 सीट जीतने में सफल हो पाई है. वहीं, बीजेपी को 25 सीटें मिली हैं. नतीजों के मुताबिक, राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी. महागठबंधन के पास फिलहाल राज्य की 81 सीटों में से 47 पर कब्जा हैं.

   यहां हम आपको बताएंगे कि किस सीट पर कौन प्रत्याशी जीता है-

  • बाघमारा से बीजेपी उम्मीदवार दुल्लु महतो की जीत हुई है.
  • बगोदर से सीपीआईएम प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह जीते.
  • बहरागोड़ा समीर कुमार मोहांती जेएमएम को जीत मिली है.
  • बरहेट से जेएमएम कार्यकारी चीफ हेमंत सोरेन जीते हैं.
  • बरही से कांग्रेस के उमाशंकर अकेला को जीत मिली  है.
  • बरकागांव से कांग्रेस के अंबा प्रसाद चुनाव जीत गए हैं.
  • बरकट्ठा से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार यादव को जीत हासिल हुई है.
  • बरमो से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद सिंह को जीत मिली है.
  • भवनाथपुर से बीजेपी के भानु प्रताप शाही को जीत हासिल हुई है.
  • बिश्रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी को जीत मिली है.
  • बिशुनपुर से जेएमए के चमरा लिंडा को जीत मिल है.
  • बोकारो से बीजेपी के बिरांची नारायण ने जीत हासिल की है.
  • बोरियो से जेएमएम के लोबिन हेंब्रम ने चुनाव जीता है.
  • चाईबासा से जेएमएम के दीपक बिरूआ ने जीता हासिल की.
  • चक्रधरपुर से जेएमएम के सुखराम उरांव ने चुनाव जीता है.
  • चंदनकियारी से बीजेपी के अमर कुमारी बाउरी ने जीत हासिल की है.
  • छतरा से बीजेपी के पुष्पा देवी ने जीत हासिल की है.
  • डालटनगंज से बीजेपी के आलोक कुमार चौरसिया ने चुनाव जीता है.
  • देवघर से आरजेडी के नारायण दास ने जीत हासिल की है.
  • धनबाद से बीजेपी के राज सिन्हा जीते हैं.
  • धनवार से जेवीएम के बाबूलाल मरांडी ने जीता है.
  • दुमका से जेएमएम कार्यकारी चीफ हेमंत सोरेन ने जीत हासिल की.
  • डुमरी से जेएमएम के जगन्नाथ महतो जीते.
  • गांडेय से जेएमएम के डॉक्टर सरफराज अहमद जीते हैं.
  • गढ़वा जेएमएम के मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जीता.
  • घाटशिला से जेएमएम के रामदास सोरेन जीते.
  • गिरिडीह से जेएमएम के सुदिव्य कुमार जीते.
  • गोड्डा से बीजेपी प्रत्याशी अमित कुमार मंडल जीत गए.
  • गोमिया से आजसू के लंबोदार महतो ने जीत हासिलल की.  
  • गुमला में जेएमएम के भूषण टिर्की जीत गए हैं.
  • हटिया से बीजेपी के नवीन जायसवास जीते हैं.
  • हजारीबाग से बीजेपी के मनीष जायसवाल जीते हैं.
  • हुसैनाबाद से कांग्रेस के कमलेश कुमार सिंह जीते हैं.
  • ईचागढ़ से जेएमएम के सबिता महतो जीत गए.
  • जगन्नाथपुर से कांग्रेस के सोनाराम सिंकू जीते हैं.
  • जामा से जेएमएम के सीता मुर्मू जीते हैं.
  • जमशेदपुर पूर्व से सरयू राय जीत गए.
  • जमेशदपुर वेस्ट से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता को सफलता मिली है.
  • जामतारा से कांग्रेस के इरफान अंसारी जीते हैं.
  • जमुआ से बीजेपी के केदार हजरा जीते हैं.
  • जरमुंडी से कांग्रेस के बादल जीते हैं.
  • झारिया से कांग्रेस के पूर्णिमा निराज सिंह को जीत मिली है.
  • जुगसलाई से जेएमएम के मंगल कंलिदी को जीत मिली.
  • कांके से बीजेपी के सम्मारी लाल जीते.
  • खरसावां से जेएमएम के दशरथ गगराई को जीते.
  • खिजरी से कांग्रेस के राजेश कछाप जीते.
  • खुंटी से बीजेपी के नीलकंठ सिंह मुंडा जीते हैं.
  • कोडरमा से बीजेपी की डॉक्टर नीरा यादव जीती हैं.
  • कोलेबिरा से कांग्रेस के नमन बिक्सल कौनगरी जीते हैं.
  • लातेहार से जेएमएम के बैद्यनाथ राम जीत गए.
  • लिट्टीपारा से जेएमएम के दिनेश विलियम मरांडी को जीत मिली.
  • लोहरदगा से कांग्रेस रामेशवर उरांव जीते हैं.
  • मधुपुर से जेएमएम के हजी हुसैन अंसारी जीते हैं.
  • महागमा से कांग्रेस के दीपीका पांडेय सिंह को जीत मिली है.
  • महेशपुर से जेएमएम के स्टीफन मरांडी को जीत मिली.
  • मझगन से जेएमएम के निरुल पुरटी को जीत मिली.
  • मंदर से जेवीएम के बंधु टिर्की को जीत मिली है.
  • मंडू से बीजेपी के जय प्रकाश भाई पटेल जीते.
  • मनिका से कांग्रेस के रामचंदर सिंह से जीते.
  • रांची से बीजेपी के चंद्ररेश्वर प्रसाद सिंह जीते.
  • रामगढ़ से कांग्रेस के ममता देवी जीती.
  • राजमहल से बीजेपी के अनंत कुमार ओझा जीते.
  • पोटका से जेएमएम के संजिब सरदार जीते.
  • पोरयाहाट से जेवीएम के प्रदीप यादव जीते.
  • पंकी से बीजेपी के कुशवाहा शशी भूषण मेहता को जीत मिली.
  • पाकुड़ से कांग्रेस के आलमगीर आलम जीते.
  • निरसा से बीजेपी के अपर्णा सेनगुप्ता को जीत मिली है.
  • नाला से जेएमएम के रबिंदर नाथ महतो जीते हैं.
  • मनोहरपुर से जेएमएम के जोबा मांझी जीते.
  • सरायकेला से जेएमएम के चंपाई सोरेन जीते.
  • सारथ से बीजेपी रनधीर सिंह जीते.
  • शिकारीपुर से जेएमएम के नलिन सोरेन जीते.
  • सिल्ली से आजसू से सुदेश कुमार महतो जीत गए.
  • सिमरिया से बीजेपी के किशुन कुमार दास को जीत मिली है.
  • सिमदेगा से कांग्रेस के भूषण बारा को जीत मिली.
  • सिंदरी से बीजेपी के इंद्रजीत महतो जीते.
  • सिसई से जेएमएम के जिगा सुसारण होरो जीत गए.
  • तमर से जेएमएम के विकास कुमार मुंडा जीते.
  • तोरपा से बीजेपी के कोछे मुंडा जीत गए.
  • टुंडी से जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो को जीत मिली है.

बता दें कि राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को हुआ था. जबकि आखिरी चरण की वोटिंग 20 दिसंबर को हुई.